खत्म हो रहा पुलिस का इकबाल, ताबड़तोड़ वारदातें
सैंया से सरेशाम सर्राफ का अपहरण कर ले गए बदमाश
शहर में लगभग रोज हो रही लूट और चोरी की घटनाएं
आगरा, 20 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भले ही आये दिन थानेदारों में फेरबदल कर रहे हों या उनसे चार्ज छीन रहे हों, लेकिन पुलिस की कार्यशैली में खास सुधार नजर नहीं आ पा रहा है। या यूं कहें कि जिले में पुलिस का इकबाल खत्म सा नजर आ रहा है।
गश्त के निर्देशों के बावजूद यह कहीं नजर नहीं आती। शाम के समय चौराहों पर एक ओर पुलिसकर्मी कुर्सियों पर आराम फरमाते या मोबाइल फोन में व्यस्त जरूर नजर आ जाते हैं। पुलिस की शिथिलता का ही नतीजा है कि अपराधियों के हौंसले दिन-प्रतिदिन बुलन्द होते जा रहे हैं।
बीते कुछ दिनों में अपराधों की बाढ़ सी आई हुई है, ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है, जिस दिन कोई बड़ी वारदात न हो रही हो। कभी ज्वैलर्स के यहां लाखों की लूट, तो कभी घरों से लाखों की चोरी, कहीं रोडरेज की वारदातें तो कहीं चाकूबाजी और चेन स्नेचिंग की घटनायें आम जनमानस को डराने लगी हैं। अपराधियों का दुस्साहस इस कदर बढ़ा हुआ है कि वे पुलिसकर्मियों के आवासों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
आज शाम भी बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। थाना सैंया क्षेत्र में देर शाम सर्राफ को घेरकर बदमाश उसका अपहरण कर ले गए। बाइक और अन्य सामान कटी पुल के पास ही छोड़ गए। बदमाश सर्राफ को किसी अज्ञात वाहन में बैठाकर ले गए।
वृथला, थाना इरादनगर निवासी सर्राफ छदामीलाल वर्मा पुत्र विशम्भर दयाल वर्मा ज्वैलरी की दुकानों पर सोने-चांदी के आभूषणों की सप्लाई करते हैं। वह देर शाम सैंया से आगरा की तरफ लौट रहे थे, तभी आगरा-ग्वालियर हाईवे के पास कटी पुल पर बदमाश उनकी घेराबंदी कर अपहरण कर ले गए।
खुद सर्राफ छदामीलाल वर्मा ने अपने परिवारीजन थान सिंह वर्मा के मोबाइल फोन पर घबराते हुए अपने अपहरण की जानकारी दी। उसके तुरंत बाद नम्बर स्विच ऑफ हो गया। थान सिंह ने उनका दूसरा नम्बर लगाया वह भी बंद था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सर्राफ के बताई जानकारी के अनुसार परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो सर्राफ की बाइक पुल के नीचे पड़ी मिली। सर्राफ छदामीलाल वर्मा के पास एक बैग भी था, वह भी वहीं पड़ा था। उसमें रखे आभूषण बदमाश अपने साथ ले गए।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जिले में ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं। बुंदुकटरा में ज्वैलर्स के यहां लाखों की लूट हुई। मलपुरा में मकान से पचास लाख से अधिक की चोरी हुई। रेलवे कॉलोनी में बदमाशों ने धावा बोला। जीवनीमण्डी में बीच सड़क पर चाकूबाजी हुई। कमलानगर में महिला पार्षद के साथ चेन स्नेचिंग हुई। और तो और चोरों ने बीती रात पुलिस लाइन के निकट पुलिसकर्मियों के आवासों में भी चोरी कर डाली। थाना जगदीशपुरा की कारगुजारियों पर तो अफसर एक्शन भी ले चुके हैं।
पुलिस का भय इस कदर खत्म हो रहा है कि दूल्हा-दुल्हन भी गृह प्रवेश से पहले बेखौफ होकर अवैध तमंचे से फायरिंग कर रहे हैं। खंदौली के नाई की सराय क्षेत्र में यह घटना सामने आई।
Post a Comment
0 Comments