देर रात चार थानेदार बदले गये, दो एसआई लाइन हाजिर

आगरा, 22 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार की देर रात चार थानों के प्रभारियों में फेरबदल कर दिया। साथ ही दो एसआई को लाइन हाजिर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विपिन गौतम को एसओ खंदौली से एसओ कमला नगर बनाया गया है। इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल को इंस्पेक्टर क्राइम सिकंदरा बनाया गया है। इंस्पेक्टर लोहामंडी देवेंद्र शंकर पांडेय को इंस्पेक्टर जगदीशपुरा बनाया गया है। उनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है। एसआई आनंद वीर सिंह को चुनाव सेल से एसओ खंदौली और एसओ जैतपुर मनोज शर्मा को एसओ निबोहरा बनाया है। जैतपुर में अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है।
एसएसपी ने पिनाहट से एसआई विश्वदीप सिंह और एत्मादपुर से सत्येंद्र जावला को पुलिस लाइन भेज दिया है। दोनों के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments