इंटरनेशनल स्टेज निर्देशक कैरोलिन क्लेग ने देखी वन्यजीव संरक्षण की गतिविधियां
आगरा, 15 दिसम्बर। प्रशंसित अंतरराष्ट्रीय स्टेज निर्देशक और वाइल्डलाइफ एसओएस की लंबे समय से समर्थक रहीं कैरोलिन क्लेग ने हाल ही में आगरा और मथुरा में संस्था के संरक्षण केंद्रों में तीन दिवसीय स्वयंसेवी कार्य पूरा किया।
वाइल्डलाइफ एसओएस के केंद्रों का पहली बार दौरा करते हुए, कैरोलिन ने आगरा भालू संरक्षण केंद्र, हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र और हाथी अस्पताल परिसर में टीम के साथ मिलकर काम किया और भालू और हाथियों को बचाने और उनकी रक्षा करने के संस्था के मिशन की गहन समझ हासिल की। आगरा भालू संरक्षण केंद्र में, कैरोलिन ने देखभालकर्ताओं के साथ बाड़ों की सफाई जैसे कार्यों में सहायता की और बचाए गए स्लॉथ भालुओं की दैनिक दिनचर्या का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में भी समय बिताया, जहाँ उन्होंने फल काटने, हाथियों के लिए गन्ना काटने और अन्य स्वयंसेवी गतिविधियों में भाग लिया, जो बचाए गए हाथियों की दैनिक देखभाल में सहायक होती हैं। कैरोलिन ने भारत के पहले हाथी अस्पताल का भी दौरा किया और दशकों की कैद से बचाए गए घायल, बीमार और वृद्ध हाथियों को प्रदान किए जाने वाले विशेष उपचारों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। उनके लिए एक बेहद खास पल हाथी माया, फूलकली, एम्मा और तारा के साथ शाम की सैर थी, जिसे उन्होंने भावनात्मक और सुकून देने वाला अनुभव बताया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments