Agra News: खबरें आगरा की......
पूजा राजपूत की शानदार बल्लेबाजी से टीम ए ने टीम बी को 47 रन से हराया
आगरा, 15 दिसम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला महिला क्रिकेट लीग में सोमवार को स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में टीम ए ने टीम बी को 47 रनों से हराया।
टीम ए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 35-35 के मुकाबले में टीम में 7 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। पूजा राजपूत ने 77, अंजू ने 46, मुस्कान ने 18, संपदा दीक्षित ने 17 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीता बघेल ने चार और कल्पना लोधी ने दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम बी 35 ओवर में नौ विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। सुरती गौर ने 49, सनौली 27, रमा ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए अलमास भारद्वाज 2 अवन्य अदिति सुरक्षा और मुस्कान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा राजपूत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
________________________________________
तिरंगा चौक पर गायिका मनु कौर ने किया ध्वजारोहण
आगरा, 15 दिसम्बर। ताजनगरी के ‘तिरंगा चौक’ पर प्रतिदिन ध्वजारोहण कार्यक्रम अपनी गौरवशाली परंपरा को निरंतर बढ़ा रहा है। सोमवार को यहां प्रसिद्ध गायिका मनु कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराया। तिरंगे के आरोहण के साथ राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिसमें उपस्थित नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और देशप्रेमियों ने अनुशासनबद्ध होकर सम्मान में खड़े होकर भाग लिया।
तिरंगा चौक पर यह प्रेरणादायी परंपरा बीते कई वर्षों से अनवरत जारी है और अब तक 2882 दिन, अर्थात 411 सप्ताह 5 दिन, 69,168 घंटे और 41,50,080 मिनट तक बिना रुके चलकर अपने आप में एक ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस मौक़े पर तिरंगा चौक के व्यवस्थापक तुलिका दास सक्सेना, अजित नगर बाजार कमिटी एवं तिरंगा चौक के अध्यक्ष राजेश यादव, संजय नोतनानी मौजूद रहे।
________________________________________
डॉक्टरों ने गायन एवं संगीत प्रतिभा का किया प्रदर्शन
आगरा, 15 दिसम्बर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी के रविवार को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैमिंग एवं सूफी थीम पर डॉक्टरों ने गायन एवं संगीत प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन चिकित्सकों को अपने व्यस्त एवं तनावपूर्ण कार्य से कुछ पल का सुकून देते हैं।
कार्यक्रम में डा डी वी शर्मा, डा अलका ,डा मुकेश गोयल, डा सलिल भारद्वाज, डा संजय सेन, डा संजय सक्सेना एवं अन्य कई चिकित्सकों ने गीत गुनगुनाए। संचालन सांस्कृतिक सचिव डा अमिता कुशवाहा ने किया।
________________________________________
यूनेस्को प्रतिनिधिमंडल ने किया ताज और किले का दीदार
आगरा, 15 दिसम्बर। आईजीसी के 20वें सत्र में शामिल होने आए यूनेस्को प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ताजमहल और आगरा किले का दीदार किया।
प्रतिनिधिमंडल सबसे पहले ताजमहल पहुंचा, जहां संगमरमर की बारीक कारीगरी और प्रेम की इस अमर निशानी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद प्रतिनिधियों ने आगरा किले का दौरा किया। इस दौरान गाइड्स ने स्मारकों के इतिहास और महत्व की जानकारी दी। प्रतिनिधियों ने मुगल कालीन वास्तुकला, नक्काशी और ऐतिहासिक महत्व को करीब से देखा और समझा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments