शराब ठेके के खिलाफ फूटा महिलाओं का गुस्सा, तोड़फोड़, हंगामा

आगरा, 15 दिसम्बर। जनपद के थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत मिढ़ाकुर चौकी के ग्राम महुअर में स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सोमवार को महिलाओं का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने ठेके के बाहर लगे बोर्ड को तोड़ दिया और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ते देख सेल्समैन ने ठेके में अंदर से ताला लगाकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची मिढ़ाकुर चौकी पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी महिलाएं रोजाना शराब पीकर घर लौट रहे पुरुषों के झगड़ों, मारपीट और घरेलू अशांति से त्रस्त थीं। ग्राम महुअर के निकट आगरा-जयपुर राजमार्ग पर स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके को लेकर उनमें लम्बे समय से नाराजगी बनी हुई थी। 
कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने पर सोमवार की दोपहर महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया। बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण ठेके पर पहुंच गए। उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। 
इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है। महिलाओं की शिकायतों की जांच कराई जा रही है। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments