नगर निगम को लग रहा करोड़ों का चूना, वाणिज्य बंधु बैठक में जोरशोर से उठा राजामंडी मार्केट का मुद्दा

आगरा, 09 दिसम्बर। जिला वाणिज्य बंधु समिति की मंगलवार को हुई बैठक में राजामंडी बाजार एसोसिएशन लाभचंद मार्केट के व्यापारियों ने नोटिसों को लेकर हो- हल्ला मचाया।
कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में आपत्ति जताते हुए जानना चाहा कि जब आठ माह पहले नगर निगम द्वारा राजामंडी होटल धर्मलोक व लाभचंद मार्केट का पट्टा निरस्त कर दिया गया है तो फिर एडीएम सिविल सप्लाई द्वारा लाभचंद मार्केट एसोसिएशन को डिग्री बनाकर 750 रुपये स्क्वायर फुट के हिसाब से किराया पट्टेदार को जमा कराने के लिये नोटिस क्यों भेजे जा रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम की बेशकीमती जमीन केवल 27 रुपये प्रति वर्ष से पट्टेदार को दी गयी है, जबकि पट्टेदार प्रति माह किराये के रूप में लाखों रुपये वसूल रहा है। इससे नगर निगम को प्रति वर्ष करोड़ों रुपये का चूना लग रहा है।
बैठक में संजय प्लेस पार्किंग विवाद को सुलझाने के लिये एडीए व नगर निगम और व्यापारियों की संयुक्त कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। बृजेश पंडित ने साई की तकिया से लेकर नामनेर चौराहे तक फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या को रखा। जय पुरसनानी ने भोगीपुरा से लेकर रूई की मंडी चौराहे और शाहगंज मेन बबाजार को जाम से छुटकारा दिलवाने के लिये व ऑटो व मयूरी को ढंग से लाइन में चलाने की मांग की गयी।
पुरसनानी ने बाजारों में पार्किंग की समस्या को रखा। उन्होंने कहा को कई बार प्रयास किए जाने के बाद भी कोई कम आगे नहीं बढ़ा है। राजेश राठौड़ ने ताजगंज की तीन समस्याओं का समाधान कराने की मांग रखी। विजय सामा ने संजय प्लेस की समस्याओं को रखा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला ने सभी समस्याओं का समाधान कराने के लिये संबधित विभागों को निर्देश दिये। अगली बैठक तक सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह, एडीसीपी हिमांशु गौरव, टोरेंट पावर से विमर्श पंडित के अलावा व्यापारीयों की ओर से जय पुरसनानी, बृजेश पंडित, राजीव गुप्ता, संजय अरोरा, राकेश बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश राठौड़, विजय सामा, कन्हैया लाल राठौड़, साहूकार सिंह, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी उपस्थित रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments