आगरा के आशीष वार्ष्णेय अमेरिका में हेल्थकेयर इन्वेस्टमेंट बैंकिंग समूह में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक बने

आगरा, 09 दिसम्बर। नगर के प्रमुख कारोबारी, नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और आगरा क्लब के पूर्व निदेशक प्रदीप कुमार वार्ष्णेय के ज्येष्ठ पुत्र आशीष वार्ष्णेय ने अमेरिका में उपलब्धि हासिल की है। आशीष को अमेरिका की प्रमुख कंपनी एवरकोर के हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी पर केंद्रित हेल्थकेयर इन्वेस्टमेंट बैंकिंग समूह में वरिष्ठ प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उनका कार्य न्यूयॉर्क में रहेगा।
उनकी नियुक्ति को अमेरिकी समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से स्थान दिया गया। समाचार पत्र सीबिजनेस वायर' ने लिखा- अमेरिकी निवेश बैंकिंग के सह-प्रमुख नवीन नटराज ने कहा, "हम आशीष का एवरकोर में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। स्वास्थ्य सेवा तकनीक में उनकी गहरी विशेषज्ञता इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में हमारी स्वास्थ्य सेवा सलाहकार क्षमताओं को और मज़बूत करेगी।"
नई जिम्मेदारी मिलने पर आशीष वार्ष्णेय ने कहा, "मुझे ऐसे समय में एवरकोर में शामिल होकर खुशी हो रही है जब स्वास्थ्य सेवा में डिजिटल परिवर्तन बड़े पैमाने पर विकास के अवसर पैदा कर रहा है। मैं स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र में अपने ग्राहकों के लिए प्रभावशाली परिणाम तैयार करके इस क्षेत्र में एवरकोर के निरंतर नेतृत्व में योगदान देने के लिए उत्सुक हूँ।"
गौरतलब है कि आशीष वार्ष्णेय को लगभग दो दशकों का स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी निवेश बैंकिंग अनुभव है। हाल ही में, उन्होंने ट्रिपल-ट्री कंपनी में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता हासिल की और भुगतानकर्ता, प्रदाता और नियोक्ता बाज़ारों को सेवा प्रदान करने वाले प्लेटफ़ॉर्म पर ध्यान केंद्रित किया। इससे पहले, उन्होंने सिटी ग्रुप में स्वास्थ्य सेवा निवेश बैंकिंग के निदेशक के रूप में कार्य किया था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में, उन्होंने ट्राइज़ेटो ग्रुप (जिसे कॉग्निजेंट ने अधिग्रहित किया था) में कॉर्पोरेट विकास में काम किया था।
आशीष वार्ष्णेय आगरा के प्रमुख अस्थि रोग विशेषज्ञ (ज्वाइंट एंड हिप रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ) डॉ अंकित वार्ष्णेय के ज्येष्ठ भ्राता हैं।
क्या है एवरकोर?
एवरकोर (NYSE: EVR) एक प्रमुख वैश्विक स्वतंत्र निवेश बैंकिंग सलाहकार फर्म है। जो अपने ग्राहकों को निदेशक मंडल, प्रबंधन टीमों और शेयरधारकों के लिए रणनीतिक और वित्तीय महत्व के मामलों पर विश्वसनीय, स्वतंत्र और अभिनव सलाह के माध्यम से बेहतर परिणाम प्राप्त करने में मदद करने के लिए समर्पित हैं।  एवरकोर ग्राहकों को सार्वजनिक और निजी पूंजी जुटाने में भी सहायता करता है, इक्विटी अनुसंधान, इक्विटी बिक्री और एजेंसी ट्रेडिंग निष्पादन प्रदान करता है, और संस्थागत निवेशकों को धन और निवेश प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करता है। वर्ष 1995 में स्थापित इस फर्म का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है और अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और एशिया के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में इसके कार्यालय और सहयोगी कार्यालय हैं। 
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments