श्रेया यादव के लगातार दूसरे शतक ने टीम बी को दिलाई आसान जीत
आगरा, 09 दिसम्बर। श्रेया यादव ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाकर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर-15 महिला क्रिकेट लीग में टीम बी को दूसरी जीत दिला दी।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम बी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35-35 ओवरों के मैच में टीम बी सभी विकेट होकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेया यादव ने नाबाद 115 रनों का योगदान दिया। टीम ए ओर से गेंदबाजी करते हुए दिव्यांशी ने 5, सिमरन लोदी ने तीन और मिनेश ने एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए 166 रन पर ही सिमट गई। मोहिनी ने 29, वंशिका रघुवंशी ने 23 और बुलबुल चाहर ने 31 रन का योगदान दिया। टीम बी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आराध्या ने 4, आशी जैन ने 3, विनीता बघेल और श्रेया यादव ने एक-एक विकेट लिया। श्रेया यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच के दौरान गायत्री यादव, सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत, सुमित शर्मा और धीरज उपाध्याय मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments