आगरा के सर्राफा कारोबारी के भांजे से मथुरा में चांदी लूटी, ग्रामीणों ने एक लुटेरा पकड़ा
मथुरा, 08 दिसम्बर। जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर सोमवार को आगरा के सर्राफा कारोबारी के भांजे से करीब पांच किलोग्राम चांदी लूट ली गई। वारदात को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाए जाने पर ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया, लेकिन उसके तीन साथी लूटी चांदी के साथ भाग जाने में सफल रहे।
खबरों के मुताबिक, आगरा के कचहरी घाट निवासी मनोज कुशवाहा की किनारी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है। उनके भांजा जतिन, निवासी नगला पदी, दयालबाग दुकान पर काम करता है। सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जतिन आगरा के कागारौल से एक व्यापारी के यहां से चांदी उठाकर उसे लैपटॉप बैग में रखकर कटवाने के लिए बाइक से मथुरा रवाना हुआ। कागारौल से ही दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरे लगातार उसका पीछा करते रहे। दोनों बाइकों पर सवार लुटेरों ने हाईवे पर जतिन की बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन अनहोनी की आशंका के चलते जतिन ने बाइक तेज कर दी और सर्विस रोड पर उतर गया। लुटेरे भी पीछे लगे रहे। इसके बाद रिफाइनरी थाना क्षेत्र में बाइक सवारों ने जतिन पर हमला कर दिया।
सीआईएसएफ गेट के पास लुटेरों ने जतिन की बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। दो लुटेरों ने जतिन को पकड़ लिया, जबकि दो ने उसके हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया। जतिन द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई की और बैग लूटकर भागने लगे।
उधर से गुजरते ग्रामीणों को देखकर जतिन ने जोर से शोर मचाया। ग्रामीण तुरंत लुटेरों के पीछे दौड़े। तीन लुटेरे भागने में सफल रहे, लेकिन एक लुटेरा ग्रामीणों के हाथ लग गया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसकी बाइक भी कब्जे में ले ली। सूचना पर रिफाइनरी थाने के दरोगा सुरेश चंद्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना रिफाइनरी पुलिस और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची। पकड़े गए लुटेरे और जतिन को साथ लेकर पुलिस फरार तीन लुटेरों की तलाश में जुट गई। सभी लुटेरे आगरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments