सुबह-सुबह हादसा: प्राइवेट बस ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मारी, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
आगरा, 09 दिसम्बर। थाना बमरौली कटारा के अंतर्गत नवामील क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक निजी बस ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने और आधा दर्जन के घायल हो जाने की सूचना है।
खबरों के अनुसार, प्राइवेट बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो रिक्शा में बैठे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
कई यात्री ऑटो में फंस गए, जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।
घटना के बाद पुलिस ने घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Post a Comment
0 Comments