Agra News: खबरें आगरा की....
सड़क निर्माण में कथित घोटाले की महापौर ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
आगरा, 08 दिसम्बर। हेमा पेट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक हुए कथित सड़क घोटाले का मामला सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पहुंच गया। आगरा आए सूबे के मुखिया को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने पूरा प्रकरण बताया और थर्ड पार्टी से जांच करने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले महापौर सोमवार को सुबह पश्चिमपुरी रोड पहुँची थी जहाँ पर उन्होंने लीपापोती के कार्य को बंद करने के निर्देश दिए थे और पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही थी। महापौर ने कहा था कि कोई कितना भी बड़ा षड़यंत्र रच ले, अब वह रुकने वाली नहीं हैं। वह भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाकर ही छोड़ेंगी। महापौर ने किए जा रहे लीपापोती के कार्य पर सवाल उठाए थे और कहा कि जब कागजों में नाले, सड़क, इंटरलॉकिंग सब हो चुके हैं तो अब यह कार्य क्यों और किस मद या टेंडर प्रक्रिया के द्वारा किया जा रहा है। यह सब अपने पुराने पापों को छिपाने के लिए लीपापोती की जा रही है।
गौरतलब है कि हेमा पट्रोल पंप से पश्चिमपुरी चौराहे तक नगर निगम आगरा द्वारा वर्ष 2023-24 में सड़क निर्माण व सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया था। इस कार्य में गड़बड़ी के मामले को मीडिया द्वारा प्रकाश में लाया गया था। इसके बाद सदन की बैठक में पार्षदों द्वारा इस प्रकरण को लेकर हंगामा किया था और पूरे मामले की जांच करने की मांग की थी।
_________________________________________
अंडर 15 डिस्ट्रिक्ट महिला क्रिकेट लीग में कल्पना और श्रेया का शानदार प्रदर्शन, टीम बी ने दर्ज की जीत
आगरा, 08 दिसम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 15 महिला क्रिकेट लीग में सोमवार को टीम बी ने टीम ए को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत कल्पना लोधी और श्रेया यादव ने बड़ी भूमिका निभाई।
स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम ए की कप्तान यशिका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवरों में टीम ने 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। यशिका ने 73, वंशिका रघुवंशी ने 63 रनों का योगदान दिया। टीम बी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कल्पना लोधी ने पांच विकेट विनीता बघेल ने एक विकेट प्राप्त किया। बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया। श्रेया यादव अविजित 103 रन, खुशी सभरवाल अविजित 44 रनों का योगदान दिया।।टीम ए की ओर से नंदिनी शर्मा ने दो विकेट और दिव्यांशी ने एक विकेट प्राप्त किया। कल्पना लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर महिला क्रिकेटर नीलम राजपूत ने प्रदान किया। मैच के दौरान गायत्री यादव, सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत, सुमित शर्मा उपस्थित रहे।
_________________________________________
अभिभावकों के लिए हुई चार किमी मिनी मैराथन
आगरा, 08 दिसम्बर। कमला नगर स्थित प्रीसेज स्कूल की दोनों यूनिटों के अभिभावकों एवं पिताओं के लिए चार किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पोईया घाट, दयालबाग से शुरू की गई। मैराथन का उद्देश्य बच्चों की ओर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा फिट और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना था। मैराथन का शीर्षक "रन फॉर किड्स" था।
दौड़ पूरी होने के बाद पहले छह स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान मित्यांश के पिता, द्वितीय स्थान मयंक के पिता और तृतीय स्थान कृतिका के पिता ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के संचालन में स्कूल की शिक्षिकाओं मैरिज शर्मा, मेघा शर्मा, साक्षी अरोरा, गीता पाठक, शिल्पी अग्रवाल, अमिता तिवारी, राखी कुशवाहा, श्रुति जैन, शिपिका गुप्ता, क्षमा शर्मा, चिंकी शर्मा और नीलम बघेल का योगदान रहा। पीआरओ राजेंद्र पाराशर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
_________________________________________
सारस्वत ब्राह्मण महासभा ने किया वृद्धजन एवं प्रतिभा का सम्मान
आगरा, 08 दिसम्बर। सारस्वत ब्राह्मण महासभा द्वारा श्री भगवान जूनियर हाई स्कूल, महर्षि पुरम में रविवार को वृद्धजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह–25 तथा ‘सारस्वत संगम’ पत्रिका–पंचम सोपान के विमोचन कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सी. पी.चूड़ामणि ने समाज के वरिष्ठजनों एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए शिक्षा, संस्कार और सामाजिक एकता पर विचार व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि विजय कृष्ण सारस्वत थे। अध्यक्षता यतेन्द्र सारस्वत ने की। राम शंकर सारस्वत (अध्यक्ष–हाथरस) तथा सुरेश फौजी (अध्यक्ष–रीढ़ा,बल्देव) भी उपस्थित रहे। संचालन संतोष सारस्वत ने किया।
महामंत्री सत्य प्रकाश सारस्वत, कोषाध्यक्ष मनीष रावत और डॉ मदन मोहन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
_________________________________________
विधायक शिवहरे ने बढ़ाई S.I.R. की रफ्तार
आगरा, 08 दिसम्बर। प्रदेश के विधायक, एमएलसी एवं प्रदेश मंत्री भाजपा विजय शिवहरे ने सोमवार को दक्षिण विधानसभा के बूथ नंबर 91, 92, 93 पर विशेष गहन पुनरीक्षण (S.I.R.) एवं ‘कुंडी खटकाओ’ अभियान के अंतर्गत व्यापक घर-घर संपर्क किया।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका गणना प्रपत्र जमा कराए तथा अभियान के महत्व से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बूथ स्तर के पदाधिकारियों और टीम के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments