जिला अस्पताल की लाइन में लगे कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के भाई की हृदयाघात से मौत
आगरा, 20 दिसम्बर। प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री और आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक बेबी रानी मौर्य के भाई की जिला अस्पताल में खून के नमूने देने के लिए लाइन में खड़े-खड़े तबीयत बिगड़ गई। डाक्टरों की टीम चिकित्सा में जुटी रही, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के भाई बेलनगंज निवासी 61 वर्ष के जूता कारखाना संचालक उमेश कुमार पेट दर्द और बेचैनी होने पर अकेले ही स्कूटर से दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे। उनके परिचित कर्मचारी ने डा. आशीष मित्तल को दिखाया, उन्होंने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। बेचैनी होने पर ब्लड प्रेशर की जांच कराई, ब्लड प्रेशर 169 होने पर ईसीजी और खून की जांच कराने के लिए भेज दिया। भूतल पर कमरा नंबर 16 में ईसीजी कराया।
ईसीजी से हार्ट अटैक का पता नहीं चला, इसके बाद खून की जांच कराने के लिए निकट स्थित कमरा नंबर तीन के बाहर लाइन में लग गए। दोपहर एक बजे अचानक से तबीयत बिगड़ने वे गिर गए, कर्मचारी उन्हें इमरजेंसी लेकर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री के भाई होने के चलते डाक्टरों की टीम इमरजेंसी में पहुंच गई। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. आरके अरोड़ा ने बताया कि सीपीआर दिया गया, दिल की धड़कन नहीं आ रही थी इसके लिए शाॅक दिया गया लेकिन धड़कन नहीं लौटी। हार्ट अटैक से मौत हो गई।
भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। खंडेलवाल ने कहा कि उनके पूरे परिवार से आत्मीय संबंध रहे हैं। उमेशजी का अचानक जाना परिवार के लिए बेहद दुःख की घड़ी है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments