नगर निगम में तालाबंदी करके धरने पर बैठे कर्मचारी, मेयर के भतीजे और एसएनए के बीच कथित विवाद ने तूल पकड़ा
आगरा, 09 दिसम्बर। नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार की सुबह एकजुट होकर निगम में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गए। वे महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह के भतीजे हर्ष दिवाकर द्वारा सहायक नगर आयुक्त अशोकप्रिय गौतम की गई कथित अभद्रता का विरोध कर रहे थे।
कर्मचारियों का कहना था कि जब तक महापौर के भतीजे पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से लेकर अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के कमरों पर ताला लगा दिया। इस कारण मंगलवार को नगर निगम में कामकाज ठप रहा। बुधवार को वर्कशॉपर पर तालाबंदी का ऐलान किया गया है।
इससे पहले हर्ष पर अवर अभियंता के साथ अभद्रता के आरोप लगे थे, जिसके बाद समझौता हो गया था।
इस बीच कहा जा रहा है कि मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने सोमवार को समीक्षा बैठक लेने आगरा आए मुख्यमंत्री को कमिश्नरी में पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। उन्होंने मामले की जांच पुलिस कमिश्नर से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भतीजे को फंसाया जा रहा है, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है। इसके साथ ही ईंट की मंडी से पश्चिमपुरी रोड पर कार्य, गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए आश्वस्त किया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments