कारीगर ने ही दोस्तों संग की चांदी और स्कूटी चोरी, पुलिस ने दो दिन में कर दिया खुलासा
आगरा, 17 दिसंबर। थाना न्यू आगरा पुलिस ने दो दिन पहले चार किलो चांदी के साथ स्कूटी चोरी होने की वारदात का खुलासा कर दिया है। इस वारदात को चांदी व्यापारी के कारीगर ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया थम पुलिस ने पूरी चांदी और स्कूटी बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अक्षय महादिक ने मीडिया को बताया कि विगत 15 दिसंबर को थाना न्यू आगरा में सूचना प्राप्त हुई कि दयालबाग रोड पर खड़ी एक स्कूटी चोरी हो गई है, जिसमें करीब चार किलो चांदी रखी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव त्यागी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने जब गहराई से पड़ताल की, तो व्यापारी का भरोसेमंद कारीगर सोनू ही इस वारदात का सूत्रधार निकला।
सोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गिरोह बनाया और स्कूटी चोरी की झूठी कहानी रच डाली। जांच में सामने आया कि स्कूटी चोरी की बात केवल दिखावा थी। कारीगर सोनू ने चांदी को चोरी का रूप देकर अपने साथियों में बांट लिया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। बरामदगी के दौरान लगभग पूरी चांदी और स्कूटी पुलिस के हाथ लग गई।
पुलिस ने इस मामले में सोनू कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ पप्पी, निवासी नगला पदी दयालबाग, रवि कुमार उर्फ गोलू पुत्र पूर्ण चंद्र, निवासी प्रकाश नगर और राजेश शर्मा पुत्र श्रीकृष्ण, निवासी प्रकाश नगर को गिरफ्तार किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments