कमलानगर में पकड़े गए दो शातिर चोर, ताला ठीक करने के बहाने करते थे चोरी
आगरा, 17 दिसंबर। थाना कमलानगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो खुद को ताला सुधारने वाला बताकर लोगों का भरोसा जीतते और फिर मौका पाकर चोरी कर लेते थे।
खबरों के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों दोनों अभियुक्त मध्य प्रदेश के धार जिले के निवासी हैं और यहां शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए पर मकान लेकर रहते थे और आसपास के घरों की पहले रेकी करते थे। इसके बाद दिन के समय ताला ठीक करने या देखने के बहाने घरों में प्रवेश कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
तलाशी में उनके कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा भी बरामद की गई, जिसे लेकर अभियुक्तों ने पूर्व में की गई चोरी की घटनाओं को कबूल किया है।
पूछताछ में पता चला कि दोनों शातिर इससे पहले कई जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और आगरा में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments