किरावली पुलिस ने युवक को दी थर्ड डिग्री, उल्टा लटकाकर दोनों पैर तोड़े, कमिश्नर का कड़ा एक्शन- थाना प्रभारी समेत तीन निलंबित, एसीपी को हटाया

आगरा, 22 दिसम्बर। थाना किरावली पुलिस ने हत्या के मामले में शक के आधार पर उठाए गए एक युवक को थाने में थर्ड डिग्री दी। इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने अछनेरा सर्किल के एसीपी राम प्रवेश गुप्ता का तबादला कर दिया और लापरवाही मानते हुए किरावली इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई और बीट ऑफिसर को निलम्बित कर दिया।
आरोप है कि थाना प्रभारी के सामने युवक को उल्टा लटकाकर थर्ड डिग्री दी गई। मुंह में कपड़ा ठूंसकर तलबों पर डंडे मारे गए। उसकी चीखें थाने में गूंजती रहीं, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। युवक के दोनों पैरों में फ्रेक्चर होने और बेहोश होने पर पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले को दबाने के लिए जोर लगाया गया। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरावली थाना क्षेत्र के गांव करहारा निवासी 58 वर्षीय पूर्व फौजी वनवीर सिंह का शव पिछली पांच अगस्त की सुबह घर में मिला था। परिजनों ने गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के ही राजू पंडित को फोन करके रविवार को किरावली थाने में बुलाया। 
राजू शाम करीब सात बजे थाने पहुंचा। घंटे भर बैठाए रखने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने के एक कमरे में ले गए और दोनों पैरों को बांधकर एक डंडे की मदद से उल्टा लटका दिया गया। इसके बाद थाना प्रभारी नीरज कुमार की मौजूदगी में थर्ड डिग्री दी गई। दो दरोगा और एक सिपाही पीटते हुए बार-बार पूछते रहे कि हत्या किसने की। खुद हत्या करने की बात कबूलने के लिए दबाव बनाया गया।
राजू का कहना है कि उसे रातभर पीटा गया। चीखने पर उसके मुंह में कपड़ा तक ठूंस दिया गया। वह रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। बीच-बीच में थाना प्रभारी भी पूछताछ के लिए कमरे में आते रहे। उसके बेहोश होने और पैरों में सूजन आने पर पुलिसकर्मी अस्पताल लाए।
अस्पताल में दोनों पैरों में फ्रेक्चर बताया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की शाम डीसीपी पश्चिम जोन अतुल शर्मा किरावली पहुंचे। इस बीच पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने मामले की जांच डीआईजी शैलेश पांडेय और एडिशनल कमिश्नर राम बदन सिंह को सौंपी है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments