आयकर सर्वे पूरा, अब एपी ज्वैलर्स के संचालक को सम्मन भेजेगा विभाग!
आगरा, 22 दिसम्बर। आयकर विभाग की शहर में एपी ज्वैलर्स के प्रतिष्ठानों पर चली सर्वे कार्रवाई करीब 56 घंटे बाद रविवार की मध्य रात्रि पूरी हो गई। इस बारे में "न्यूज नजरिया" ने रविवार की रात्रि ही जानकारी दी थी। अब पता चला है कि सर्वे के समापन के दौरान फर्म संचालक और जांच टीमों के बीच डिस्क्लोजर को लेकर सहमति नहीं बनी। सूत्रों का दावा है कि जांच टीमों को हिसाब-किताब में गड़बड़ियां मिली हैं।
जांच टीमें डिस्क्लोजर के लिए अपने द्वारा जब्त लेखे-जोखे के आधार को आधार बना रही थीं, जबकि कारोबारी इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था। विभागीय सूत्रों का दावा है कि अब सम्मन भेजकर कारोबारी को तलब किया जाएगा और हिसाब-किताब में मिले अंतर को आधार बनाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी। उसी आधार पर टैक्स का निर्धारण किया जाएगा।
इस बीच व्यापारिक सूत्रों से पता लगा कि सर्राफा कारोबारी को आभास था कि उसके खिलाफ जांच हो सकती है, इसलिए उसने अपने लेखे-जोखे को दुरुस्त करना जारी रखा हुआ था। जांच टीमों ने कुछ गड़बड़ियां इंगित करते हुए दबाव बनाया तो कारोबारी ने अग्रिम कर में राशि अधिक जमा करने का आश्वासन देकर टाल दिया।
गौरतलब है कि आयकर विभाग पूर्व में भी इस सर्राफा कारोबारी के यहां कार्रवाई कर चुका है। इसलिए इस बार वह हर कदम अपने अधिवक्ता से सलाह लेकर ही उठा रहा था।
यह पता चला है कि कारोबारी से उचित सहयोग न मिलने पर एक बार वरिष्ठ जांच अधिकारियों ने सर्वे को सर्च में बदलने का मन भी बनाया, लेकिन फिर उसे टाल दिया गया। फिलहाल आयकर विभाग सर्वे में मिली कमियों को लेकर संतुष्ट नजर आ रहा है। दूसरी ओर कारोबारी के हितरक्षक कोई बड़ा खुलासा होने की बात कह रहे हैं। देखना होगा कि विभागीय कार्रवाई पूरी होने पर क्या निकल कर आता है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments