हादसा: बाह के ग्राम बिजकौली में बेसमेंट की दीवार ढहने से सात लोग दबे, दो की मौत
आगरा, 21 दिसम्बर। थाना बाह क्षेत्र ग्राम बिजकौली में रविवार को मकान निर्माण के दौरान बने बेसमेंट की दीवार गिरने से सात लोग मलबे में दबकर गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो घायलों की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजकौली गांव निवासी जोध सिंह के मकान के नीचे बेसमेंट बनाया गया था। बेसमेंट की दीवारों के बीच खाली स्थान में मिट्टी की भराई कर उसमें पानी छोड़ दिया गया था। इस दौरान रविवार को गांव के ही हीरालाल (60) पुत्र नंदराम, रामेंद्र सिंह (58) पुत्र वेद सिंह, कल्लू (32) पुत्र राम खिलाड़ी, योगेश (45) पुत्र राज बहादुर, उत्तम सिंह (50) पुत्र आसाराम, धर्मेंद्र सिंह (42) पुत्र नाथूराम और सुनील कुमार (38) पुत्र दूरबीन सिंह दीवार के सहारे ताश खेल रहे थे और अलाव ताप रहे थे।
तभी अचानक बेसमेंट की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दीवार गिरते ही सभी लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंचाया।
सभी की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आगरा रेफर कर दिया। इनमें से हीरालाल और योगेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सूचना पर बाह से एसडीएम संतोष कुमार शुक्ला, तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ, बीडीओ नीरज तिवारी, ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments