अब ताजमहल के भीतर ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का वीडियो वायरल
आगरा, 04 नवम्बर। ताजमहल के बगीचे में पिछले दिनों नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब शिव तांडव स्तोत्र का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में बाल विदुषी लक्ष्मी को ताजमहल के मुख्य परिसर में “शिव तांडव स्तोत्र” का पाठ करते हुए दिखाया गया है।
गौरतलब है कि ताजमहल में बिना अनुमति के किसी भी धार्मिक गतिविधि या संस्था और उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर रोक है। इसके बावजूद जाने-अनजाने इस प्रकार की गतिविधियां हो जाना चर्चा का विषय बनती रही है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ताजा वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में लक्ष्मी यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि "यह ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है। ऐसा मकबरा जिसमें कमल के पुष्प हैं, जिसके पास में नदी पाई गई। नमः शिवाय....। भोलेनाथ की कृपा से मुझे जीवन में पहली बार तेजोमहालय के दर्शन का अवसर मिला।"
इस घटना के बाद ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और एएसआई की अनुमति प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। पर्यटकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद धार्मिक पाठ का वीडियो परिसर के भीतर कैसे रिकॉर्ड हो गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments