अब मुंशी खां के खाते से दो लाख की ऑनलाइन ठगी
आगरा, 02 नवम्बर। शहर में रोजाना ही ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। अब थाना शाहगंज क्षेत्र के बालाजीपुरम निवासी मुंशी खां को साइबर ठगों द्वारा करीब दो लाख रुपये का चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, पीड़ित मुंशी खां ने विगत 28 अक्टूबर को एक फिलिंग स्टेशन पर 2615 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। इसके तुरंत बाद उनके खाते से संदिग्ध गतिविधियां शुरू हो गईं।
अगले ही दिन 97,000 रुपये और फिर 30 अक्टूबर को एक लाख रुपये की राशि खाते से बिना किसी अनुमति के निकल गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और बैंक को भी सूचित किया। शाहगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि साइबर ठगों ने संभवतः भुगतान के दौरान पीड़ित का डेटा या कार्ड विवरण हैक कर लिया। साइबर सेल पुलिस लेनदेन के डिजिटल ट्रेल और आईपी एड्रेस की जांच कर रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments