बंद घर से चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

आगरा, 04 नवम्बर। थाना सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्र में एक घर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 75,000 रुपये, एक ऑटो रिक्शा और अन्य सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने महर्षिपुरम के निकट ककरैठा में एक बंद मकान का ताला तोड़कर 1.60 लाख रुपये की चोरी की थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अरुण वर्मा, गिरधारी वर्मा और सूरज बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ऑटो रिक्शे का इस्तेमाल किया था। उनका एक अन्य साथी रोहित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments