अब जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने के नाम पर दो लाख रुपये ठगे
आगरा, 08 नवम्बर। जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगी का तरीका उजागर हो जाने पर ठग नया तरीका अपनाने लग जाते हैं। ऐसे ही एक मामले में जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने का झांसा देकर एक बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से दो लाख रुपये ठग लिए गए।
खबरों के अनुसार, थाना सिकंदरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-9 के निवासी नरेंद्र मोहन अग्रवाल को विगत 28 अक्टूबर को फेसबुक अकाउंट पर ‘जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने’ का एक लिंक प्राप्त हुआ। लिंक देखने के तुरंत बाद, उन्हें दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आईं। कॉल करने वालों ने खुद को बैंक अधिकारी और सर्विस प्रतिनिधि बताते हुए उनसे खाते संबंधित गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।
अगले ही दिन उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए गए। मोबाइल फोन पर पैसे कटने का संदेश आने पर उन्हें इस ठगी का पता चला। नरेंद्र मोहन अग्रवाल ने सिकंदरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और साइबर पुलिस सेल को इसकी जानकारी दी। साइबर सेल तकनीकी जांच में जुटी है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments