आगरा से आरंभ हुआ था शाहरुख खान का कैरियर!
आगरा, 02 नवम्बर। प्रख्यात सिने अभिनेता सुपर स्टार शाहरुख खान रविवार को साठ वर्ष के हो गए। कम उल्लेख किया जाता है कि उनका अभिनय सफर आगरा से आरंभ हुआ था। यह कहना है साहित्य और इतिहास से जुड़े अरुण डंग का।
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के निकट ग्रांड होटल और रंजीत होटल के संचालक अरुण डंग ने बताया कि वर्ष 1988 में ले. कर्नल राजकुमार कपूर ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले फौजी सीरियल के लिए उन्हें अनुबंधित किया था। सीरियल फौजी ट्रेनिंग पर आधारित था और इस बात को दर्शाता था कि फौज में भर्ती होने के लिए कितना श्रम और संघर्ष करना पड़ता है। उस समय पैरा सेंटर आगरा में था, वहीँ इसकी शूटिंग हुई।
अरुण डंग ने बताया कि शूटिंग यूनिट पंद्रह दिन से अधिक ग्रांड होटल के अंतर्गत स्टेशन रोड आगरा कैन्ट पर संचालित रंजीत होटल में रुकी थी। शाहरुख खान उसमें सह कलाकार थे, पर उनकी अभिनय क्षमता देख कर निदेशक ने उन्हें धारावाहिक का नायक बना दिया। वह दो अन्य कलाकारों के साथ रंजीत होटल के कमरा नंबर 202 में रुके और स्टाफ के साथ काफी घुलमिल गए थे। सीरियल में 13 एपिसोड थे और सीरियल की प्रस्तुति 1989 में हुई। एक और उनका सीरियल सर्कस भी दूरदर्शन पर आया था।
डंग के अनुसार, इसके पश्चात में जब शाहरुख परदेश फिल्म की शूटिंग में आगरा आए तो उन्होंने इसका जिक्र भी किया था।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments