एफमेक ने नंदी को दिया आमंत्रण, घोषणा हो गई थी छह दिन पहले!
आगरा, 01 नवम्बर। फुटवियर निर्यातकों की संस्था आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लखनऊ पहुंचकर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को संस्था के प्रस्तावित मेले "मीट एट आगरा" के लिए आमंत्रित किया।
हालांकि संस्था ने छह दिन पहले विगत 27 अक्टूबर को प्रेस वार्ता में ही यह जानकारी दी थी कि मीट एट आगरा मेले का उद्घाटन सात नवम्बर को मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी करेंगे।
शनिवार को जानकारी दी गई कि एफमेक के प्रतिनिधिमंडल ने सात से नौ नवम्बर तक आगरा ट्रेड सेंटर में प्रस्तावित तीन दिवसीय "मीट एट आगरा" में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। मंत्री नन्दी ने आयोजन में उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया।
अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने उन्हें बताया कि मेले में इनोवेशन, नई डिमांड और नए बिजनेस के मौके देखने को मिलेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में उपाध्यक्ष राजीव वासन, राजेश सहगल, सुनील मनचंदा, अनिरुद्ध तिवारी भी शामिल रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments