Agra News: खबरें आगरा की.....
प्रिल्यूड में शिक्षिका रूपा प्रकाश स्मृति मैथमेटिक्स चैंपियनशिप डीपीएस ने जीती
आगरा, 08 नवम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की संस्थापक शिक्षिकाओं में से एक रूपा प्रकाश की स्मृति में हुई मैथमेटिक्स चैंपियनशिप में 26 विद्यालयों से कक्षा 11वीं व 12वीं के कुल 52 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
तीनों चरणों की कठिन प्रक्रिया को पार कर तीन विद्यालयों को चैंपियन चुना गया, जिन्हें क्रमशः 5100, 3100 व 2100 रुपये का पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। प्रथम अतिक्ष मखीजा व दर्श बंसल (दिल्ली पब्लिक स्कूल), द्वितीय अंशक कुमार व अक्षत सिंघल (गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट 2), तृतीय शिवांश कुलश्रेष्ठ व शिवानी कुमारी (सचदेवा मिलेनियम स्कूल)। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में त्रिलोक सिंह राना (निदेशक- ऑल सेंट्स स्कूल) ने कहा कि प्रिल्यूड परिवार अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी इस प्रकार के कार्य करता है, जो प्रशंसनीय है। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि रूपा प्रकाश बेहतरीन गणित शिक्षिका थीं। प्रतियोगिता का संचालन डिंपी महेंद्रु ने किया। प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।
_____________________________________
ऑडिशन में आठ कॉलेजों ने दी नाट्य प्रस्तुति
आगरा, 08 नवम्बर। वनबंधु परिषद आगरा चैप्टर के 35वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित "अंतरमहाविद्यालयी नाट्य मंचन प्रतियोगिता" के प्रथम दिन ऑडिशन का आयोजन शनिवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें आगरा के प्रमुख आठ महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
संतराम कृष्ण कन्या महाविद्यालय, आगरा कॉलेज, ईशान कॉलेज, सेंट जॉन्स कॉलेज, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय, बीवीआरआई बिचपुरी, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आरबीएस कॉलेज के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में पंकज सक्सेना, नीता तिवारी एवं मनु शर्मा थे। इससे पूर्व ऑडिशन का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंघल ने किया। रविवार को फाइनल नाट्य प्रस्तुति देने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रूपये, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 30 हजार रूपये का नगद पुरस्कार एवं तीनों टीमों को ट्रॉफी तथा अन्य सभी प्रतिभागी टीम को 10 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
_____________________________________
डॉ.राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी स्मृति ग्रंथ का विमोचन
आगरा, 08 नवम्बर। साहित्यकार डॉ. राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी स्मृति ग्रंथ "साहित्य निबंध और हास-परिहास" का विमोचन समारोह विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल में 09 नवंबर सायं 03 बजे से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता होम्योपैथिक चिकित्सक पद्मश्री डॉ. आर. एस. पारिख करेंगे। मुख्य अतिथि साहित्यकार पद्मश्री प्रो. (डॉ.) उषा यादव होंगी। विशिष्ट अतिथि साहित्यकार अरुण डंग होंगे। यह जानकारी प्रो. (डॉ.) आभा चतुर्वेदी ने दी।
_____________________________________
152 युवा छात्रों को टैबलेट वितरित
आगरा, 08 नवम्बर। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस छलेसर परिसर स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एण्ड पैरामैडीकल साइंसेज में शनिवार को कुलपति प्रो आशु रानी ने फार्मेसी विभाग के छात्रों को टैबलेट वितरित किए।
उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण अभियान के तहत यह टैबलेट वितरण एवं पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह थे। समारोह में कुल 152 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी संसाधनों तक बेहतर पहुँच मिल सकेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना और उन्हें डिजिटल संसाधनों से जोड़ना था।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments