Agra News: खबरें आगरा की....

प्रिल्यूड में हुआ दंत चिकित्सा शिविर आयोजन
आगरा, 06 नवम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में गुरुवार को कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल और डॉ. कामिनी अग्रवाल ने छात्रों के दाँतों का गहन परीक्षण किया और दंत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया।
विद्यालय निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने चिकित्सक समूह का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि स्वस्थ दांत व मसूड़े हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो न केवल हमारे स्वाद को महसूस करने में मदद करते हैं, बल्कि हमारे आत्मविश्वास और मुस्कान को भी बढ़ाते हैं।
__________________________________________
आगरा में प्रदेश के तीसरे साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का शिलान्यास
आगरा, 06 नवम्बर। लखनऊ और गोरखपुर के बाद ताजनगरी में अत्याधुनिक साइंस पार्क नक्षत्रशाला का शिलान्यास और भूमि पूजन गुरुवार को संपन्न हुआ। कोठी मीना बाजार मैदान के सामने एसीपी लोहामंडी कार्यालय के पीछे प्रस्तावित स्थल का शिलान्यास प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार , केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के साथ प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया। 
इस मौके पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि यह नक्षत्रशाला साइंस पार्क प्रदेश का तीसरा उच्च सुविधा युक्त साइंस पार्क होगा जिसमें विद्यार्थियों और आम लोगों को विज्ञान की नई तकनीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ रोबोटिक साइंस और साइबर सुरक्षा से रूबरू होने का मौका मिलेगा। 
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि 39 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाली नक्षत्रशाला एवं साइंस पार्क से छात्र-छात्राओं को आधुनिक विज्ञान के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 
__________________________________________
जिला कारगर में आई एम ए ने लगाया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
आगरा, 06 नवम्बर। जिला कारागार में आई एम ए की महिला एवं बाल सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्तन कैंसर की जांच का शिविर लगाया गया। समिति चेयरमैन डॉ. स्वाति द्विवेदी ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला बंदियों को स्वयं स्तन परीक्षण की जानकारी देना तथा स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करना रहा। डा कविता भटनागर ने स्तन कैंसर की गांठ के बारे में बताया कि किसी भी गांठ को छुपाना नहीं चाहिए। 
डॉ. अल्का कपूर ने गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर एवं उसके टीकाकरण के बारे में बताया। डा गायत्री गुप्ता ने भीडॉ. बबीता गुप्ता, डॉ. कविता भटनागर , डॉ गायत्री गुप्ता ने बताया कि स्वयं स्तन के परीक्षण से शुरुआत किं गांठ को पकड़ा जा सकता है एवं ये बहुत प्रभावशाली है। डॉ. नेहारिका मल्होत्रा ने चार्ट्स के माध्यम से कारागार बंदियों को इस बीमारी के बारे मैं बताया। 
आई एम ए अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि महिलाओं को स्वास्थ्य जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए आई एम ए प्रतिबद्ध है एवं आई.एम.ए. आगरा भविष्य में भी ऐसे सार्थक एवं प्रभावशाली जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
__________________________________________
वन्दे मातरम् की 150वीं जयंती पर हुई काव्य गोष्ठी
आगरा, 06 नवम्बर। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम प्रताप, आगरा महानगर, बृज प्रान्त द्वारा वन्दे मातरम् की 150 वीं जयंती के अवसर पर दसवीं नमन काव्य गोष्ठी गुरुवार को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भाग संघचालक अवधेश उपाध्याय, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्दनन्दन गर्ग, कार्यक्रम के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, कवि और साहित्यकार विजया तिवारी और ब्रजभाषा के वरिष्ठ कवि डॉ ब्रजबिहारी लाल बिरजू ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया और प्रमुख बाल अधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट नरेश पारस को सम्मानित किया।
इस दौरान कवि प्रणव कुलश्रेष्ठ, टूंडला, अवधेश उपाध्याय, अशोक गोयल, प्रभुदत्त उपाध्याय, डा. ब्रजविहारी लाल 'बिरजू', अवधेश उपाध्याय, अलका शर्मा, अजय मिश्रा अजेय, चित्रकार और कवियत्री रश्मि सिंह, पूर्व एस डी एम यादराम सिंह कविकिंकर, डॉ यशोयश, संजय कुमार, डॉ राजेन्द्र मिलन, डा राजेन्द्र दवे, डा शेषपाल सिंह शेष, डॉ कुसुम चतुर्वेदी, रविन्द्र वर्मा, डा अखिलेश शुक्ला, राम गोपाल कुश, संजय कुमार, भरत सिंह चौहान, रामेश्वर दास, राजीव क्वात्रा अग्रवासी, डा कुसुम चतुर्वेदी, प्रकाश गुप्ता बेवाक, विजया तिवारी, शिक्षाविद डॉ नीलम भटनागर, कवयित्री और चित्रकार रश्मि सिंह, रामकथा वाचक योगेश चन्द्र शर्मा "योगी", वरिष्ठ कवि डा शेष पाल सिंह "शेष", उमाशंकर पाराशर "आचार्य", राम अवतार शर्मा, कामता प्रसाद वर्मा, गाफिल स्वामी, आदि ने भी काव्यपाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभुदत्त उपाध्याय और संयोजन संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने किया।
__________________________________________
कोहरे में हादसे रोकने के लिए पुलिस की कवायद 
आगरा, 06 नवम्बर। सर्दी में कोहरे व धुंध के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए कमिश्नेट की यातायात पुलिस ने कमर कसना शुरू कर दिया है। हादसों को रोकने के लिए राजमार्ग और महात्मा गांधी मार्ग यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बेरिकेडिंग पर रात में चमकने वाली रेडियम की पट्टियां और पर्याप्त संख्या में विद्युत प्रकाश व्यवस्था की जाएगी और मार्शल भी तैनात किए जाएंगे। थानों से पुलिसकर्मियों को भी विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा एमजी रोड पर दो लेन में बेरिकेडिंग करके काम किया जा रहा है। राजमार्ग पर भावना एस्टेट, गुरू का ताल, आईएसबीटी कट, अबुल दरगाह कट से कमला नगर सर्विस रोड पर भी बेरिकेडिंग की गई है। मेट्रो की बैरिकेडिंग पर रेडियम और लाइटें लगाई जाएंगी।
__________________________________________
“रन फॉर यूनिटी मार्च“ का हुआ आयोजन
आगरा, 06 नवम्बर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को “रन फॉर यूनिटी मार्च“ देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, पालीवाल पार्क से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक निकाला गया।
कार्यक्रम में एकता, अखंडता तथा नशामुक्त भारत की सभी को शपथ दिलाई गई। “रन फॉर यूनिटी“ को हरी झंडी केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, कुलपति डॉ. आशु रानी, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दिखाई।
“रन फॉर यूनिटी में विभिन्न स्कूल कॉलेजों के युवा हाथों में तिरंगा झण्डा, प्लास्टिक मुक्त, नशा मुक्त भारत, मिशन शक्ति अभियान के पोस्टर लिए दौड़े, जय हिंद, जय भारत, सरदार पटेल अमर रहें, एक भारत, श्रेष्ठ भारत जैसे नारों से वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया, यूनिटी मार्च से देश की एकता अखंडता का संदेश दिया गया। यूनिटी मार्च में हजारों लोगों ने भाग लेकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments