Agra News: खबरें आगरा की...
'कुटुम्ब' ने मनाई देवोत्थान एकादशी और तुलसी–शालिग्राम विवाह उत्सव
आगरा, 01 नवम्बर। कुटुम्ब संस्था के तत्वावधान में शनिवार को माँ सिद्धिदात्री पथवारी मंदिर, शीतला धाम रोड, अदन बाग एक्सटेंशन, दयालबाग में देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी–शालिग्राम विवाह उत्सव श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया
श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए तुलसी–शालिग्राम विवाह, देवोत्थान पूजन और 108 तुलसी परिक्रमा जैसे अनुष्ठानों में हिस्सा लिया। महिलाओं ने परिक्रमा के दौरान अपने मनपसंद खाद्य पदार्थ (काजू, बादाम, मूँगफली, पेठा आदि) तुलसी माता को अर्पित किए। विवाह संस्कार का संचालन पंडित योगेश्वर शास्त्री ने विधि-विधान से सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम में संध्या गर्ग, पूजा सिंघल, ज्योतिषा मित्तल, डॉ. कुंती चौहान, शिखा गौतम, शालिनी अग्रवाल, आकृति जिंदल, नेहा श्रीवास्तव, डॉ. राधिका, अमिता गोयल ने सहयोग दिया।
________________________________________
सरदार पटेल की जयंती पर संभाषण
आगरा 01 नवम्बर। आगरा कॉलेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर संभाषण का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो सीके गौतम एवं निर्मला दीक्षित ने सरदार पटेल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। विशिष्ट अतिथि उप प्राचार्य प्रो पीबी झा एवं प्रो मृणाल शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल के योगदान को रेखांकित किया।
संभाषण का संचालन कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत फ्लाइंग ऑफिसर नीतेश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कैप्टन रीता निगम ने किया।
________________________________________
सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई
आगरा, 01 नवम्बर। राजा बलवंत सिंह कॉलेज में शुक्रवार को सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम 'रन फ़ॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता का आजोजन किया गया।" राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका " विषय पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम में डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. तरुण कांत पाठक, डॉ. अंबरीश कुमार, डॉ. धनंजय, डॉ. रूचि श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश का योगदान रहा।
________________________________________
________________________________________
Post a Comment
0 Comments