जिला अंडर 19 क्रिकेट लीग में आगरा एफ और एच ने जीते मुकाबले

आगरा, 03 नवम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग में  सोमवार को पूल 2 के दो मुकाबले खेले गए। जिनमें टीम एफ और टीम एच ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला आगरा टीम एफ और आगरा टीम ई के मध्य खेला गया। आगरा एफ ने निर्धारित 50 ओवरों में 339 रन का लक्ष्य खड़ा किया। आदित्य पांडे ने शानदार 145 रन, लव कुश ने 51 रन का योगदान दिया। आगरा ई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए  युवराज ने तीन, गौरव, उज्ज्वल और अरुण ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा ई टीम 165 रनों पर ही सिमट गई। युवराज ने 45 और गौरव ने 46 रनों का योगदान दिया। आगरा एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव ने तीन मयंक ने 2 और माधव ने तीन विकेट लिए। आदित्य पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला आगरा एच और आगरा जी के मध्य खेला गया। आगरा एच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। टीम के लिए आकाश में शानदार 100  और प्रियंक ने 89 रनों का योगदान दिया। आगरा जी के लिए गेंदबाजी करते हुए सौरव ने पांच और अनुराग तोमर ने तीन विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा जी की टीम 181 रनों पर ही सिमट गई। वेदांत ने 54, आयुष ने 36 और अरमान ने 36 रनों का योगदान दिया। आगरा एच की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कृष ने 4 विकेट   प्रिंस ने दो विकेट लिए। कृष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments