कम होने जा रही उद्योगों को मिलने वाली गैस की दरें
आगरा, 15 अक्टूबर। उद्योगों में प्रयोग होने वाली गैस की उपभोक्ता इकाइयों को राहत मिलने जा रही है। उन्हें मिलने वाली गैस की दरें 2 से 2.5 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर कम हो जाएंगी। यह जानकारी बुधवार को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर सभागार में आयोजित शिविर में दी गई।
गेल गैस द्वारा गैस उपभोक्ता इकाइयों को भेजे जा रहे प्रपत्र पर 100 से अधिक गैस उद्यमियों द्वारा हस्ताक्षर कर शिविर में बढ़चढ कर भाग लिया। शिविर में बताया गया कि यह गैस प्रपत्र 01 अक्टूबर से लागू होगा जिसके अन्तर्गत 15 अक्टूबर को होने वाली बिलिंग में 2 से 2.5 रू0 प्रति क्यूबिक मीटर की दर कम हो जायेगी।
चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल एवं गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल ने शिविर में बताया कि गेल गैस द्वारा गुजरात सरकार से गैस 15 प्रतिशत वैट देकर खरीदी जाती है उसके बाद आगरा में 10 प्रतिशत वैट लगाकर गैस उपभोक्ताओं को सप्लाई की जाती है। वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा उद्यमियों को राहत देने हेतु गुजरात सरकार द्वारा गैस पर अब 15 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत सीएसटी लगायी जायेगी जिससे गैस उपभोक्ताओं को 13 प्रतिशत कर की बचत होगी।
शिविर में गेल गैस लि0 से मार्केटिंग डीजीएम मदन मोहन एवं सौरभ, आनंद उपस्थित थे। चैंबर की ओर से उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, गेल गैस प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अशोक कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल, शलभ शर्मा, सदस्य नरेश अग्रवाल, अशोक गोयल, शशि कुमार जैन, राकेश सिंघल, योगेश सिंघल, राजीव गोयल, आशीष बंसल उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments