हादसा: नगला बूढ़ी के निकट तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को मारी टक्कर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आगरा, 24 अक्टूबर। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत नगला बूढ़ी के निकट शुक्रवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार समेत पांच लोगों को रौंद दिया। सभी गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
खबरों के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण टाटा नेक्सन कार के चालक ने सड़क पर वाहन से नियंत्रण खो दिया।
पहले उसने एक बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे चल रहे तीन से चार लोगों को रौंद दिया।
हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा देख लोगों की भारी भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क से हटाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस कार जब्त करने के बाद चालक से पूछताछ कर रही है।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments