पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, कमलानगर पुलिस की सख्ती पर कबूला जुर्म

आगरा, 27 अक्टूबर। कमलानगर में लाल मस्जिद क्षेत्र में रहने वाले युवक मनीष ने ही अपने पिता की हत्या की थी और शव को बोरे में भरकर यमुना नदी में फेंक आया था। पुलिस ने युवक से कड़ी पूछताछ के बाद यह खुलासा किया। 
गौरतलब है कि कुछ लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। आरम्भ में पुलिस की कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन कड़ी पूछताछ में मनीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
खबरों के मुताबिक मनीष का पिता भरत सिंह, पिछले बीस वर्षों से परिवार से अलग रह रहा था। वह शराब के नशे में अक्सर घर आकर गाली-गलौज करता था।
पिछले शुक्रवार को भी जब वह नशे में हंगामा करने लगा तो बेटे मनीष कुमार का सब्र टूट गया। दोनों के बीच गौशाला के पास खाली प्लॉट में झगड़ा शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में हिंसा में बदल गया। गुस्से में मनीष ने अपने पिता की छाती पर जोरदार लात मारी, जिससे भरत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद मनीष ने पिता के शव को बोरे में भर दिया, फिर उसे एक्टिवा स्कूटी पर रखकर रात के अंधेरे में यमुना नदी की ओर निकल पड़ा। वहां उसने शव को नदी में फेंक दिया ताकि वारदात का कोई सुराग न बचे। 
रविवार को कमलानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, तो वाटर वर्क्स चौराहा पुल के पास से मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली है। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments