अब केन्द्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक से तीन लाख की ठगी, फर्जी लिंक भेज कर निकाले रुपये
आगरा, 17 अक्टूबर। शहर में ठगी के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। अब केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक के साथ धोखाधड़ी करके उनके बैंक खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
खबरों के मुताबिक, केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक सुनील बाबू कुलकर्णी का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता है। मिथलेश मंडल नाम के व्यक्ति ने उनके खाते से यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी की। कुलकर्णी के मोबाइल फोन पर एक संदेश आया था। इसमें उनकी कार का नंबर था। ये संदेश आरटीओ का था। कार का महाराष्ट्र में चालान होने की बात कही गई थी।
उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक कर लिया गया। इसके बाद ठगों ने यूपीआई के जरिए खाते से तीन लाख, दो हजार रुपये निकाल लिए।
जब तक कुलकर्णी समझ पाते खाते से रुपये निकल चुके थे। उन्होंने बैंक को कॉल कर खाता बंद कराया। इसके बाद थाना न्यू आगरा की साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस की जांच में ट्रांजेक्शन के बारे में पता चला कि झारखंड के मिथलेश मंडल नाम के व्यक्ति के नाम से खरीदी गई कार की ईएमआई भरी गई। इसके अलावा स्वर्ण में भी निवेश किया गया। पुलिस सभी कड़ियों को जोड़ कर छानबीन में जुट गई है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments