ऑटो रिक्शे में सवारी को बैठाकर लूट लेते थे शातिर
आगरा, 29 अक्टूबर। थाना सिकंदरा पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय ऑटो रिक्शा गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने चार दिन पूर्व ही एक सवारी से लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया सामान और नकदी भी बरामद कर ली।
एसीपी अक्षय संजय महाडिक ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने विगत 25 अक्टूबर को दहतोरा मोड़ पर ऑटो रिक्शा में बैठे व्यक्ति से लूट की थी। पीड़ित से मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। सिकंदरा थाना प्रभारी ने पुलिस टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी।
सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑटो गैंग के तीन शातिर अपराधियों शिवम, आसिफ और सुहैल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, 5400 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा जब्त किया।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवम पर पहले से ही चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंग सक्रिय रूप से ऑटो में सवार यात्रियों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments