शाहगंज में मकान की आरसीसी की सीढ़ी भरभरा कर गिरी, तीन लोग घायल, मां-बेटे की हालत नाजुक

आगरा, 25 अक्टूबर। शाहगंज क्षेत्र की राधे वाली गली नंबर दस में एक मकान की आरसीसी सीढ़ियां गिरने से परिवार के तीन सदस्य मलबे में दब गए, जिनमें मां और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा शनिवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ।
खबरों के अनुसार, मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले राजेंद्र नामक व्यक्ति के घर की आरसीसी की सीढ़ी अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके मलबे में परिवार के तीन लोग दब गए। 
पड़ोसियों ने किसी तरह मलबा हटाकर राजेंद्र की पत्नी मीरा, पुत्र रामू और पुत्रवधु कमलेश को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को एस.एन. मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि मीरा और रामू की हालत बेहद गंभीर है और दोनों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस, राजस्व अधिकारी और पार्षद राकेश कन्नौजिया मौके पर पहुंच गये। नायब तहसीलदार विमल कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल ने मकान की स्थिति और परिवार की आर्थिक दशा का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने राहत रिपोर्ट तैयार की। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि राधे वाली गली और आसपास के कई मकान जर्जर हो चुके हैं।
_______________________________________

 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments