जूते की खरीदारी में विवाद ऐसा भड़का कि चल गए ईंट-पत्थर और गोलियां, पुलिस ने सात उपद्रवी दबोचे

आगरा, 24 अक्टूबर। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत दहतोरा मोड़ पर शुक्रवार को जूते की खरीदारी के दौरान मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दो पक्षों में पहले ईंट-पत्थर चले फिर गोलियां भी चलीं। यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानों के शटर गिर गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
खबरों के मुताबिक, दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई और इसी दौरान 20–25 लोग अचानक एक-दूसरे पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए। एक युवक छत पर चढ़ गया और फायरिंग शुरू कर दी। एक अन्य व्यक्ति ने सड़क पर तमंचा लहराना शुरू कर दिया। यह देख क्षेत्रीय निवासियों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। झगड़े के दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार का शीशा टूट गया और कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस भी पहले इस बवाल को नहीं रोक पाई। पुलिस के सामने भी तमंचे लहराए जाते रहे। अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें आलोक भारद्वाज (36) के पास से तमंचा और दो खाली खोखे बरामद हुए। संजय भारद्वाज (43) के पास से एक तमंचा और सात ज़िंदा कारतूस मिले। नीरज, गजेंद्र सिंह उर्फ गब्बर, सुनील, बंटी और पुष्पेंद्र पथराव में गिरफ्तार किए गये।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि इस बीच दोनों पक्षों के करीब 15–20 लोग मौके से भाग गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments