आगरा के डॉ. गिरीश गुप्ता जापान में सम्मानित
आगरा, 16 अक्टूबर। बुजुर्गों के हित में कम करने वाली संस्था रेस्पैक्ट एज इंटरनेशनल के सह संस्थापक एवं ओयस्का इंटरनेशनल की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. गिरीशचंद्र गुप्ता को जापान में ओयस्का इंटरनेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डा गुप्ता ने बताया कि ओयस्का (इंटरनेशनल फॊर इंडस्ट्रियल, स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एडवांसमेंट) की दुनिया के 41 देशों में शाखाएं कार्यरत हैं। यह संस्था औद्योगिक प्रगति, आध्यात्मिक उन्नति और सांस्कृतिक संरक्षण के समन्वित दृष्टिकोण से सतत विकास को प्रोत्साहित कर रही है।
संस्था की युवा हरित अभियान पहल युवाओं में पर्यावरणीय चेतना, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करती है, जो रेस्पैक्ट एज इंटरनेशनल से मेल खाती है जो युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के बीच सदभाव, संवेदना और सम्मान को बढ़ावा देती है।
इन्हीं साझा मूल्यों में असाधारण योगदान के लिए संस्था ने डॉ गुप्ता को ओयस्का इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया। यह पुरस्कार ओयस्का की अध्यक्ष सुश्री एत्सुको नाकानो द्वारा प्रदान किया गया। नाकानो ने डॉ गिरीश गुप्ता के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और भारत-जापान के बीच आपसी सम्मान और मित्रता के संवर्धन में उनके आजीवन योगदान की सराहना की।
_______________________
Post a Comment
0 Comments