बच्चों के विवाद में पड़ोसी बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, आरोपी परिवार समेत फरार
आगरा, 20 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसी ने घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। दिवाली के दिन हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
खबरों के अनुसार, यह हत्याकांड सिकंदरा क्षेत्र के ग्राम रुनकता में हुआ। कहा जा रहा है कि ग्राम निवासी 73 साल की फिरदौस ने एक दिन पहले रविवार को पड़ोसी इमरान पुत्र नीलो के बच्चों से कुछ कह दिया था। पूर्व में भी इमरान के बच्चों से उनका विवाद हो चुका है।
रविवार को कहासुनी होने के बाद से इमरान नाराज था।
क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि इमरान सोमवार की सुबह से शराब के नशे में था। दोपहर में जब महिला फिरदौस अपने घर के बाहर बैठी हुई थी तो अचानक इमरान वहां पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए उसने चाकू से महिला का गला रेत दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर मौजूद लोगों के चीखने-चिल्लाने से अफरा-तफरी मच गई। हत्या के बाद इमरान परिवार समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही रुनकता पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीमों ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिशें देना शुरू कर दिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments