खुलासा: सर्व मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी ही महीनों से चुरा रहे थे रकम!
आगरा, 30 अक्टूबर। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में स्थित सर्व मल्टीप्लेक्स में कर्मचारियों द्वारा ही कई महीनों से रकम की चोरी की जा रही थी। गल्ले में निरंतर कम रकम मिलने के बाद जांच में चोरी का खुलासा हुआ। चोरी करने वाले कर्मचारियों के पास हजारों रुपये मिले। प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक, सर्व मल्टीप्लेक्स में कई महीनों से गल्ले से रुपये कम निकलने पर प्रबंधक ने सिक्योरिटी को सतर्क किया था। तलाशी के दौरान कर्मचारी प्रदीप के पास रोटी-नेपकिन के बीच 6,500 रुपये और जतिन के टिफिन में 1,650 रुपये मिले।
सर्व मल्टीप्लेक्स के प्रबंधक रोमित कपूर ने पुलिस को बताया कि कई दिनों से गल्ले में रुपये कम होने की जानकारी मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी को अलर्ट किया। विगत 23 अक्तूबर की रात जब सिक्योरिटी ने जांच की, तो पोल खुल गई। पूछताछ में पता चला कि प्रदीप और जतिन अकेले नहीं, बल्कि रोहित, अरुण, सौरव और आदित्य के साथ मिलकर गैंग बनाकर लंबे समय से रुपये चुरा रहे थे।
जांच में सभी ने अलग-अलग रकम चोरी करने की बात कबूल की। प्रदीप ने बारह हजार रुपये, रोहित ने 8,500 रुपये, अरुण ने दस हजार, सौरव ने तीन हजार और आदित्य ने पांच हजार रुपये चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने रोमित कपूर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments