ज्वैलर्स के पांच वर्षीय बेटे का अपहरण, ढाई लाख की फिरौती मांगी!
आगरा, 24 अक्टूबर। एत्माद्दाैला क्षेत्र में शुक्रवार को घर के बाहर से पांच साल के बच्चे का अपहरण हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चा अपनी मां के घर से निकल कर निकट स्थित दादी के घर की ओर जा रहा था तभी कोई व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया। बच्चे के पिता की राधे ज्वैलर्स नाम से दुकान है। दावा किया जा रहा है कि पिता के पास अपहरणकर्ता का फोन आया और फिराैती के ढाई लाख रुपये मांगे गए।
यह घटना एत्माद्दाैला के गढ़ी चांदनी की है। यहां रहने वाले सोनू का पांच वर्षीय जय दोपहर करीब सवा एक बजे घर के बाहर निकला था। तभी एक व्यक्ति बच्चे के पास आया और हाथ पकड़ कर अपने साथ ले गया।पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
शुरुआती जांच में पता चला कि एक युवक बच्चे की उंगली पकड़कर उसे ले गया। थोड़ी दूर पर दूसरा युवक एक्टिवा स्कूटर लेकर आया और दोनों बच्चे को लेकर भाग निकले।
एसीपी छत्ता पीयूष कुमार ने मीडिया से कहा कि अपहर्ताओं की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि शहर के ताजगंज क्षेत्र से भी दिवाली से पहले एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही बच्ची को दिल्ली से बरामद कर लिया गया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments