जगदीशपुरा में सिलेंडर फटने से दीवार गिरी, छह घायल

आगरा, 20 अक्टूबर। दीपावली की रात थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भयानक धमाका हो गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है। 
एसीपी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि यह हादसा रामजीलाल नामक व्यक्ति के घर में हुआ। उनके घर के बाहर दो दुकानें हैं। एक आभूषण की और दूसरी हेयर कटिंग सैलून की है। सोमवार रात्रि को घर में रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे सैलून की दुकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के नीचे बाल कटवाने आए चार लोग दब गए, जबकि बाहर खड़े दो लोग भी धमाके की चपेट में आ गए।
धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के मकानों की खिड़कियां तक हिल गईं और लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। किसी को पहले तो आतिशबाज़ी का भ्रम हुआ, लेकिन जब धुआं और मलबा फैला देखा गया तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिसकर्मियों ने मलबे में फंसे चारों लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सभी घायलों को तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई गई है। एसीपी तिवारी ने कहा कि हादसे का कारण सिलेंडर फटना ही प्रतीत होता है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
 ___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments