ताजमहल में बेहोश हुई किशोरी, परिजनों के हाथ-पांव फूले
आगरा, 19 अक्टूबर। रविवार को ताजमहल देखने पहुंची एक पर किशोरी अचानक बेहोश हो गई। पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उपचार मिलने के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ।
खबरों के मुताबिक, गुजरात के मेहसाणा से 14 वर्षीय किशोरी परिवार के साथ ताजमहल देखने आई थी।
स्मारक में घूमते समय अचानक से किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। उसकी हालत देख साथ आए परिवारीजन घबरा उठे। जानकारी होते ही ताज सुरक्षा पुलिस के जवान माैके पर पहुंचे और किशोरी को क्विक रिस्पाॅन्स टीम की मदद से अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज मिलने पर किशोरी की हालत में सुधार हुआ। कहा जा रहा है कि किशोरी का रक्तचाप कम हो गया था।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments