आगरा के पुलिस हैड कांस्टेबल और कार चालक की मौत, दरोगा समेत पांच घायल, फतेहपुरसीकरी में तड़के सड़क हादसा

आगरा, 26 अक्टूबर। जिले के निबोहरा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल और कार चालक की रविवार तड़के जयपुर हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर है। हादसे में दरोगा समेत पांच लोग घायल भी हो गए। यह हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ। 
प्रारंभिक जांच में पता चला कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पुलिसकर्मी, उनके परिवार और चालक शामिल थे। हादसे में हैड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह और कार चालक देव की मौके पर मौत हो गई, जबकि दरोगा गौरव कुमार समेत एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबरों के अनुसार, पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से लौट रही थी, तभी ड्राइवर को झपकी लगने से उनकी अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। घायल पुलिसकर्मियों को पहले सीएचसी फतेहपुरसीकरी ले जाया गया, जहां से उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
लोगों का कहना है कि जैसे ही कार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, चालक की अचानक झपकी ने कार को अनियंत्रित कर दिया। कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना तुरंत राहगीरों ने फतेहपुर सीकरी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने में जुट गई। 
डॉक्टरों के अनुसार, दरोगा गौरव कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य घायलों में फ्रैक्चर और आंतरिक चोटें हैं। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments