आगरा पब्लिक स्कूल ग्रुप में छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, छाया झूम उत्सव का उल्लास

आगरा, 04 अक्टूबर। आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को सांस्कृतिक डांडिया कार्यक्रम झूम उत्सव 2.0' मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप के चेयरमैन महेश चन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 'सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि यह छात्रों के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को मंच मिलता है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का प्रदर्शन कर सकते हैं।
इस अवसर पर ग्रुप के विभिन्न संकायों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य ने उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाई और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें शास्त्रीय एवं आधुनिक नृत्य, गीत, नाटक, कविताएँ और फैशन शो जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments