दिवाली के दिन पड़ोसी महिला की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

आगरा, 22 अक्टूबर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रुनकता में विगत सोमवार को दिवाली के दिन पड़ोसी बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। यह मुठभेड़ मंगलवार रात खड़वाई चौराहे के पास नहर पटरी पर हुई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल हिरासत में उसका इलाज कराया जा रहा है। 
गौरतलब है कि बच्चों के विवाद में नाराज होकर युवक ने पड़ोसी महिला की हत्या कर दी थी। रुनकता के मोहल्ला व्यापारियान निवासी 72 वर्षीय फिरदौस पत्नी नवाब खान अपनी बेटी नसरीन के साथ घर के बाहर बैठी थी।
दोपहर लगभग तीन बजे पड़ोसी इमरान पुत्र लीलो घर में घुसा और महिला को घसीटकर बाहर ले गया। इमरान ने चाकू से गला काटकर वृद्धा की निर्मम हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।  मंगलवार की रात उसे खड़वाई चौराहे के पास नहर पटरी से पकड़ लिया गया। इस दौरान मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लगी।  उसे हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments