आगरा में सीएनजी और पीएनजी के दाम घटे
आगरा, 18 अक्टूबर। दीपावली के मौके पर शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दाम घट गए हैं।
दरों ने यह कमी आगरा के साथ ही लखनऊ में भी की गई है। सीएनजी और पीएनजी दोनों के दामों में एक रुपये की कमी कर दी गई है। ग्रीन गैस लिमिटेड के विपणन अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि दरों में बदलाव को 17 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सीएनजी की दर पहले 97.75 रुपये थी जो अब 96.75 रुपये प्रति किग्रा होगी। पीएनजी की दर पहले 58.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर थी जो कि अब 57.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments