Agra news: खबरें आगरा की.....
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए नकुल मनचंदा
आगरा, 07 अक्टूबर। लामोस फुटवियर के निदेशक नकुल मनचंदा केंद्र सरकार की ओर से दुबई और अबू धाबी के दौरे पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए।
प्रतिनिधिमंडल में देश से 26 कारोबारियों शामिल किया गया। इसका उद्देश्य भारत और यूएई के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करना, नई साझेदारियों की संभावनाओं को तलाशना तथा "मेक इन इंडिया" को वैश्विक मंच पर प्रोत्साहन देना था। नकुल मनचंदा का परिवार पिछले 50 वर्षों से फुटवियर कारोबार से जुड़ा है।
प्रतिनिधिमंडल में कुणाल बहल (स्नैपडील), रिकांत पिट्टी (ईज़मायट्रिप), वी. के. अरोड़ा (एलटी फूड्स), राजीव मेमानी (प्रबंध निदेशक, अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया), आर. राजेश (अशोक लेलैंड), सुदर्शन वेणु (टीवीएस), सौरभ शर्मा (लीलावती हॉस्पिटल) आदि भी शामिल थे।
__________________________________
चौबीस घंटे में ढूंढ निकाला मोबाइल फोन
आगरा, 07 अक्टूबर। थाना हरि पर्वत की संजय प्लेस पुलिस चौकी प्रभारी गौरव गुप्ता ने एक व्यक्ति का क्षेत्र में गुम हुआ मोबाइल फोन महज चौबीस घंटे में ढूंढ कर उसके सुपुर्द कर दिया।
दयालबाग निवासी शैलेन्द्र वर्मा (श्याम) विगत दिवस किसी कार्य से संजय प्लेस स्थित बाजार में पहुंचे थे, उसी दौरान उनका मोबाइल फोन गुम हो गया। उन्होंने इसकी शिकायत संजय प्लेस पुलिस चौकी पर की। प्रभारी गौरव गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया और फोन को ढूंढ निकाला। शैलेन्द्र ने चौकी प्रभारी का आभार जताया।
__________________________________
कमलानगर में चोरी करने वाले महिला समेत तीन गिरफ्तार
आगरा, 07 अक्टूबर। थाना कमलानगर पुलिस ने कमला नगर के बंद घर में चोरी का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 02 पीली धातु के टुकड़े (71.25 ग्राम), घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल, ₹1,92,000/- नगद एवं 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि विगत 22 सितंबर को कमला नगर के एक मकान में चोरी हुई थी। चोर घर से सोने-चांदी के जेवर, नकदी व अन्य सामान ले गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगरा फोर्ट स्टेशन की पार्किंग से आरोपी फरीद उर्फ सोहिल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन पर घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। पूछताछ में फरीद ने बताया कि उसने अपने दोस्त हसन अंसारी के साथ मिलकर घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद बाइक को पार्किंग में छोड़कर नोएडा में हसन की भाभी के घर चले गए थे। हसन ने उसे ढाई लाख रुपये दिए थे। उसने जेवरात अपने पास रख लिए थे। चोरी के जेवरात को दिल्ली के एक सुनार को बेच दिया था। पुलिस ने फरीद की निशानदेही पर घटना में शामिल अल्फाज और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 71 ग्राम के सोने के जेवरात और 1.92 लाख रुपये बरामद हुए। इनका साथी फरीद अभी फरार है।
__________________________________
नकली या घटिया दवाइयां बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए- आईएमए
आगरा, 07 अक्टूबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा ने असुरक्षित या गलत दवाओं के बाजार में बिकने पर गहरी चिंता व्यक्त की और शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि नकली या घटिया दवाइयां बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसोसिएशन ने आम जनता से भी सावधानियाँ बरतने की अपील करते हुए कहा कि बिना प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा न खरीदें और न बेचें, केवल क्वालीफाइड डॉक्टर या सरकारी अस्पताल से ही परामर्श लें एवं पर्चा बनवाएँ, दवा खरीदते समय बिल अवश्य लें, नियमित रूप से डॉक्टर से परामर्श करते रहें, डॉक्टर द्वारा दी गई पर्ची की समय-सीमा के अनुसार ही दवा का सेवन करें, और समय पर पुनः चिकित्सक से संपर्क करें।
अपील करने वालों में डॉ. अनूप दीक्षित (अध्यक्ष), डॉ. पंकज नगायच (अध्यक्ष निर्वाचित, 2024-25), डॉ. रजनीश मिश्रा (सचिव), डॉ. हरेन्द्र गुप्ता (अध्यक्ष निर्वाचित, 2025-26), डॉ. संगीता चतुर्वेदी (जॉइंट सेक्रेटरी) शामिल हैं।
__________________________________
अयोध्या और वाराणसी प्रदेश हैंडबॉल के विजेता
आगरा, 07 अक्टूबर। अयोध्या और वाराणसी की टीमों ने यहां संपन्न हुई प्रदेश हैंडबॉल का विजेता होने का गौरव हासिल किया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 मंडलों के 750 खिलाड़ियों ने 14 वर्ष बालिका, 17 वर्ष बालक बालिका में प्रतिभाग किया।
14 वर्ष बालिका में वाराणसी ने अयोध्या को 16=6 से हराकर खिताब पर कब्जा किया, जबकि तीसरे स्थान के मैच में आजमगढ़ ने आगरा को 7=3 हराकर पर कब्जा किया। 17 वर्ष बालिका में अयोध्या मंडल ने वाराणसी मंडल को 16=15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। तीसरे स्थान के लिए कानपुर मंडल ने प्रयागराज मंडल को 6=0 से हराया। 17 वर्ष बालक में अयोध्या ने वाराणसी को 23=22 से हराया। बरेली मंडल ने गोरखपुर मंडल को 15=11 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि अपर आयुक्त (प्रशासन) राजेश कुमार एवं मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments