Agra news: खबरें आगरा की....
कोलाज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर
आगरा, 15 अक्टूबर। अप्सा के वार्षिक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद फिएस्टा के अंतर्गत बुधवार को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता की थीम कनिष्ठ वर्ग: सड़क सुरक्षा, पूर्व-वरिष्ठ वर्ग: युद्ध एवं शांति, वरिष्ठ वर्ग: विविधता में एकता रही।
कनिष्ठ वर्ग, प्रथम स्थान - सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल, द्वितीय स्थान - ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी, तृतीय स्थान- माही इंटरनेशनल स्कूल। पूर्व-वरिष्ठ वर्ग- प्रथम स्थान सिंबाॅयजिया स्कूल, द्वितीय स्थान- सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल व कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, तृतीय पुरस्कार- ऑल सेंट्स स्कूल। वरिष्ठ वर्ग प्रथम स्थान - सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल, द्वितीय स्थान- ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद, तृतीय स्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल।
प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रतिभागियों से कहा कि स्वयं पर भरोसा रखें एवं एक-दूसरे के कार्य की सराहना करना सीखें।
_________________________________________
नेत्रहीन बच्चों को बांटे बैग और खाद्य सामग्री
आगरा, 15 अक्टूबर। महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय, सूरकुटी रुनकता में बुधवार को आइकोनिक फाउंडेशन द्वारा सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत बच्चों को बैग और खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने गीत, संगीत और वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से वातावरण को भावविभोर कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बाँसुरी वादन में नितिन को प्रथम पुरस्कार, तबला वादन में उदयवीर को द्वितीय पुरस्कार तथा शायरी में रिंकू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन की महासचिव मनु कौर ने कहा कि इनका संघर्ष और हुनर हम सबके लिए प्रेरणा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने दैनिक गतिविधियों की जानकारी दी।
_________________________________________
स्कूली बच्चों को दिया सीपीआर प्रशिक्षण
आगरा, 15 अक्टूबर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार के संयुक्त अभियान के तहत मनाए जा रहे “सीपीआर अवेयरनेस वीक” में बुधवार को आईएमए द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीपीआर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए।
सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र डॉ. दिप्तिमाला अग्रवाल एवं डॉ. रजनीश कुमार मिश्रा ने संचालित किया। सत्र में 250 से अधिक छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। पैरामेडिक स्टाफ अवतांश कौशिक, राघवेंद्र, रोहित चौधरी एवं सागर सिंह का भी योगदान रहा।
अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि शहर का हर नागरिक सीपीआर तकनीक में दक्ष हो, ताकि आपात स्थिति में किसी की जान बचाने में मदद कर सके।
_________________________________________
नौ और नमूने भरे गए, 28 हजार रुपये का देशी घी जब्त
आगरा, 15 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बुधवार को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नौ नमूने संग्रहित किये गये।
कमल ट्रेडर्स, बोदला से देशी घी का नमूना लिया गया एवं 59.2 किलोग्राम देशी घी मूल्य 28,000 जब्त किया गया। प्राची स्वीट्स, कागारौल से गुलाब जामुन का नमूना संकलित किया गया। विष्णु मिल्क डेयरी, कटरा वजीर खान, रामबाग से पनीर का नमूना संकलित किया गया। हल्दीराम मार्केटिंग प्रा.लि. संजय प्लेस से काजू कतली का नमूना संकलित किया गया। राकेश स्वीट्स, बुन्दू कटरा से कलाकंद एवं काजू कतली का नमूना संकलित किया गया। बिहारी जी मावा मिल्क डेयरी, फतेहाबाद से खोया का नमूना संकलित किया गया। रामावतार खोया वाले फतेहाबाद के यहां से खोया का नमूना संकलित किया गया। निजाम खान, नगला पृथ्वी नाथ के यहाँ से देशी घी का नमूना संक्लीय किया गया।
इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर पांच प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी किए गए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments