आगरा के गिरोह ने मुरैना में डाली थी 25 लाख की डकैती
आगरा, 23 अक्टूबर। जिले के एक संगठित गिरोह ने मध्य प्रदेश मुरैना जिले के व्यापारी के घर में 25 लाख रुपये की डकैती डाली। उन्होंने व्यापारी की पत्नी और बेटी को गन प्वाइंट पर पकड़कर 12.50 लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी लूट ली। मुरैना पुलिस ने एक हफ्ते तक सुराग लगाने के बाद सात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। तीन अन्य अभियुक्त फरार हैं।
खबरों के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों में अजय सविता निवासी उदयपुर खालसा, आगरा के अलावा श्रीभगवान जाटव निवासी राजाखेड़ा, कार चालक राहुल (आगरा), विजय सिंह (राजाखेड़ा), करन सिंह (दयालबाग, आगरा), वीरेश कुमार और वीरेन्द्र सिंह (शमसाबाद, आगरा) शामिल हैं। फरार अभियुक्तों में जीतू राठौर शमसाबाद, सतेन्द्र बघेल लहरपट्टी शमसाबाद, देवा उर्फ धीरज हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि मुरैना जिले में विगत 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर में 25 लाख की डकैती डाली गई थी। इस वारदात से समूचे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुडियाखेड़ा बाईपास पर व्यापारी के घर छह से अधिक बदमाश घुस गये थे।
मुरैना के एडिशनल एसपी सुरेंद्रपाल सिंह डावर और सीएसपी दीपाली चंदौरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर लगातार मेहनत के बाद आगरा, शमसाबाद और राजस्थान के राजाखेड़ा से आरोपियों को दबोच लिया। आईजी चंबल रेंज ने गिरोह के सभी आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पूरी वारदात का मास्टरमाइंड अजय सविता निकला। पहले वह मुरैना के अंबाह रोड पर मोमोस का ठेला लगाता था। ठेले पर बैठते समय ही उसने व्यापारी के घर की रेकी की और यह जानकारी जुटाई कि घर में दिन में सिर्फ महिलाएं रहती हैं। बाद में उसने सूरत में देवा उर्फ धीरज से मिलकर डकैती की पूरी योजना बनाई। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4,53,750 रुपये नकद, पांच तोला सोना, 750 ग्राम चांदी, एक कार (UP 80 KT 2895), दो 315 बोर के देसी कट्टे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments