पायनियर और स्टेलियंस के बीच होगा खिताबी मुकाबला || सेंट जोंस कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

आगरा, 31 अक्टूबर। सेंट जोंस कॉलेज के पूर्व छात्रों के बीच कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जोनियन पायनियर और जोनियन स्टेलियंस के मध्य रविवार को खेला जायेगा। शुक्रवार को लीग के दूसरे दिन पहला मैच पायनियर और टाइटन की टीमों के मध्य खेला गया, जिसको पायनियर की टीम ने 148 रन के विशाल अंतर से जीता।
टॉस जोनियन टाइटन के कप्तान धर्मेन्द्र सिंह ने जीता और पायनियर की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पायनियर ने मुकेश आसवानी के तूफानी शतक 114 रन (53 बॉल) और जस्सी सिंह के 79 रन (56 बॉल) के बल पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 248 रन का विराट स्कोर खड़ा किया। टाइटन के अनमोल असीजा ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टाइटन की टीम मात्र 100 रन ही बना सकी। मुकुल खेतरपाल ने 28 व राकेश गोस्वामी ने 16 रन बनाये। पायनियर के डॉ. पराग गौतम और प्रणय छिब्बर ने 2-2 और कप्तान अजय कदम ने एक विकेट लिया। मुकेश आसवानी को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच जोनियन ग्लैडिएटर और जोनियन स्टेलियंस के मध्य खेला गया। इसमें स्टेलियंस की टीम 36 रन से विजयी रही। टॉस ग्लैडिएटर के कप्तान सुमित विभव ने जीता और पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। स्टेलियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 157 रन बनाये। फैज़ल रईस ने 49, मनीष ने 24 और योगेश कुमार ने 22 रन का योगदान दिया। ग्लैडिएटर के जॉन अभिषेक, विनोद चौधरी और हरप्रीत नंदा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में ग्लैडिएटर की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। अमित अरोरा ने नाबाद 22 और जॉन अभिषेक ने 19 रन बनाये। स्टेलियंस के फैज़ल रईस ने 2, स्वप्निल सिंह, गोपाल दीक्षित, शिवेंद्र पाठक, आकाश भरद्वाज और सौरभ शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच फैज़ल रईस को चुना गया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments