19 देशों की सुंदरियों और 32 देशों के सैन्य प्रमुखों ने किया ताजमहल का दीदार
आगरा, 15 अक्टूबर। ताजमहल पर बुधवार को अनूठा नजारा था। सुबह मिस टीन यूनिवर्स की फाइनलिस्ट 24 देशों की प्रतिभागियों ने बुधवार को ताजमहल निहारा।
इन सुंदरियों में भारत, अमेरिका, स्पेन, फिलीपींस, कनाडा, कोलंबिया, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड, मैक्सिको, कंबोडिया, आदि देशों की सुंदरियां इनमें शामिल थीं। ताजमहल में फोटो शूट किया गया।
सुबह के समय ही 32 देशों के सेना प्रमुख भी ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। संयुक्त राष्ट्र को सैन्य योगदान देने वाले 32 देशों के सेना प्रमुख सुबह करीब 9:30 बजे ताजमहल पहुंचे और करीब एक घन्टे तक स्मारक में रहे।
वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी और सीआइएसएफ के सीनियर कमांडेंट वीके दुबे ने ताजमहल में उनकी अगवानी की। परिवार के साथ आए सैन्य प्रमुखों के प्रतिनिधिमंडल में 200 से अधिक सदस्य शामिल थे। तीन दिवसीय एससीओ समिट दिल्ली में चल रही है, जिसमें यह सभी भाग लेने भारत आए हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments